Wednesday, 20 July 2011

आरसीएम क्‍या है? What Is RCM BUSINESS?

आरसीएम क्‍या है

आरसीएम बिजनस वो ताकत है, जो ग्राहक को आमदनी स्रोत प्रदान करती है। इस आमदनी से ग्राहक को आर्थिक आजादी का अहसास होता है, लेकिन आरसीएम बिजनस कोई जादू की झड़ी नहीं कि आपको रातोरात अमीर बना दे। आरसीएम बिजनस को दो तरीकों से किया जा सकता है, एक तो खरीददार बनकर, दूसरा कैरियर के रूप में, ऐसे में एक बात का ध्‍यान रखना जरूरी है कि प्‍लान दिखाते समय आप सामने वाले के स्‍तर को जानें, क्‍या वह आरसीएम बिजनस में कैरियर बनाने के लिए तैयार हो सकता है, या सिर्फ खरीददारी के लिए, जैसे क्रिकेट में होता है, भारतीय टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं, ग्‍यारह, बिल्‍कुल सही कहा, क्‍या सब के सब धमाकेदार बल्‍लेबाज ही होते हैं, नहीं, कुछ फील्डर, कुछ बेस्‍टमैन और कुछ बॉलर, ऐसे में जो आरसीएम मैं कैरियर बनाना चाहते हैं, वह इस बात का पूर्ण ध्‍यान रखें कि किस व्‍यक्‍ित को कौन सा प्‍लान दिखाना है। कुछ लोग क्‍या करते हैं, जिसको कैरियर बनाने का प्‍लान दिखाना होता है उसको ग्राहक का प्‍लान बताते हैं, और जिसको ग्राहक का प्‍लान बताना होता है, उसको कैरियर बनाने वाला प्‍लान बता देते हैं, जिसके कारण नतीजा जीरो आता है, और आरसीएम को दोष देते हैं। आरसीएम का असली मतलब तो समझो, राइट कंस्‍ेपट मार्किट बिजनस, प्रसार प्रचार का सही रास्‍ता। आरसीएम परंपरागत ग्राहक और दुकानदार के रिश्‍ते को तोड़कर एक नए रिश्‍ते की बुनियाद रख रहा है, जो कस्‍टमर को डिस्‍ट्रीब्‍यूटर में बदल रहा है।

1500 में तीन जोड़ी कपड़ा नहीं, बहुत कुछ मिलता है
कुछ लोग सोचते हैं कि आरसीएम बिजनस का हिस्‍सा बनने के लिए 1500 रुपए देकर केवल तीन जोड़ी कपड़ा ही मिलेगा। मगर मैं कहता हूं कि 1500 में तीन जोड़ी कपड़ा नहीं, बहुत कुछ मिलता है। 1500 रुपए में आपको तीन जोड़ी कपड़े के साथ एक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर कार्ड मिलता है, वो भी लाइफ टाइम के लिए, इस कार्ड की अहमियत को समझो, आप इस कार्ड की बदौलत आप बिना कोई अधिक धन खर्चे पूरे हिन्‍दुस्‍तान में अपना बिजनस कर सकते हैं, कोई स्‍टोर खोलने की जरूरत नहीं, कोई कर्मचारी रखने की जरूरत नहीं, कोई हिसाब किताब की जरूरत नहीं, अगर जरूरत है तो अच्‍छे उत्‍पादों के प्रचार की, अगर जरूरत है तो अच्‍छे कम्‍यूनिकेशन की। मगर कुछ लोग इसको सिर्फ दुकान समझ बैठते हैं, जिसके कारण वो आरसीएम को दोष देने लगते हैं, वैसे ही हमारी प्रवृत्‍ति दूसरों को कोसने की।

उम्‍मीद बढ़ जाती है
सालों से हम सब बहार से सामान खरीद रहे हैं, लेकिन कभी भी हम ने दुकानदार से एक रुपए का सामान फोकट में नहीं मांगा, मगर जैसे ही आरसीएम से सामान खरीदना शुरू करते हैं, तो पहले ही महीने देखते हैं कितना कमीशन आया, नहीं आया, आज के बाद यहां से राशन नहीं खरीदेंगे, मगर एक बार सोचो तो सही, आपने यहां पर आकर नया क्‍या किया, राशन ही तो खरीदा है जो सदियों से खरीदते आ रहे हो। मैं कहता हूं, गीता के उस संवाद को, जिसमें कहा गया था कर्म करो फल की इच्‍छा मत करो, याद करते हुए लगातार एक साल आरसीएम से सामान खरीद कर तो देखो, अगर आपको एक माह का राशन फ्री न मिले तो मुझे कहना,
अगर सच कहूं तो आरसीएम बिजनस का सिस्‍टम ऐसा है,
पहले
स्‍वास्‍थय
नव भारत का निर्माण
और
आत्‍मनिर्भर

मगर भारतीय सिस्‍टम ऐसा है
पहले
पैसा
फिर
सेहत
और अंत में
देश का विकास

फैसला आपको करना है, आरसीएम में आज आना है या फिर कल। बढ़ती महंगाई के चलते आपको इस सिस्‍टम का हिस्‍सा बना होगा।  9586201995  Kulwant Happy

6 comments: